Arrest warrant against Indian cricketer Mohammed Shami, court asks to surrender | वनइंडिया हिंदी

2019-09-02 185

Indian cricketer Mohammed Shami is currently with Team India on the West Indies tour, but in the meantime, he has received very bad news from India. An arrest warrant has been issued against Shami. Actually, a case of domestic violence is registered against Shami. Last year, Mohammed Shami was charged with serious charges like assault and domestic violence by his wife Hasin Jahan. Hasin Jahan has also filed a case against Shami. Now the court has issued a warrant for the arrest of Mohammed Shami in this dispute case.

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं, लेकिन इस बीच भारत से उनके लिए बेहद बुरी खबर आई है। आपको बता दें, शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। दरअसल, शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है। पिछले साल मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया हुआ है। अब इस विवाद के मामले में कोर्ट ने मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी के लिए वारेंट जारी कर दिया है। मोहम्मद शमी को सरेंडर के लिए कोर्ट ने 15 दिन का समय दिया है।

#MohammedShami #MohmmedShamiarrest #IndiavsWestIndies